समरनीति न्यूज, बांदा : यमुना नदी के बाढ़ का पानी गांव तक पहुंचने से दर्दनाक हादसा हो गया। रास्ते में भरे बाढ़ के पानी में नहा रहे छात्र की उसमें डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कक्षा-7 का छात्र था आयुष
जानकारी के अनुसार तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के दिनेश सिंह के बेटे आयुष (12) गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा-7 में पढ़ते थे। बताते हैं कि गांव में चारों ओर यमुना नदी का बाढ़ का पानी भरा हुआ है। शनिवार दोपहर बाद करीब 4 बजे के
बांदा : जेएन कालेज के छात्रों ने विधायक प्रतिनिधि को सुनाईं समस्याएं, ADM को ज्ञापन
आसपास छात्र अपने साथियों के साथ रास्ते में भरे यमुना के पानी में नहा रहे थे। तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गए। जब आयुष पानी से बाहर नहीं निकले तो साथियों ने शोर मचाया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे। करीब दो घंटे बाद छात्र का शव मिला। परिजन जीवित होने की संभावना के तहत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक 3 भाईयों में छोटे थे।
ये भी पढ़ें : यूपी में 29 IAS के बंपर तबादले, मेरठ-मुजफ्फरनगर-प्रयागराज समेत कई जिलों के डीएम बदले