Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : जेएन कालेज के छात्रों ने विधायक प्रतिनिधि को सुनाईं समस्याएं, ADM को ज्ञापन

Banda : Students of JN College Protest News

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एडमिशन के लिए सीटें बढ़वाने को लेकर छात्रों ने आज विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ से मुलाकात की। छात्रों ने अपनी समस्याएं विधायक प्रतिनिधि को सुनाईं। विधायक प्रतिनिधि ने एडीएम से बात की। छात्रों के साथ मुलाकात भी की। एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।

कालेज में एडमिशन सीट बढ़ाने की मांग

छात्रो के पक्ष में विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने महाविद्यालय पहुंचकर छात्रों की समस्याएं भी समझीं। छात्र नेताओं से बात भी की। बाद में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेताओं ने सीट बढ़ोतरी के साथ-साथ महिला छात्रावास जल्द से जल्द खुलवाने की भी मांग रखी।

ये भी पढ़ें : बांदा में बाढ़ का खतरा, डीएम ने किया दौरा-खतरे से ऊपर केन नदी, यमुना में भारी ऊबाल

बताते हैं कि एडीएम ने आश्वासन दिया कि 18 सितंबर तक प्रदर्शन रोक दें। तबतक विश्वविद्यालय से बात कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

छात्रों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

उधर, छात्रों ने कहा कि अगर सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो अगर सीट नहीं बढ़ाई जाती तो आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इस अवसर लव सिन्हा, शैलेंद्र वर्मा , यशराज गुप्ता, अनुराग गुप्ता, बाबूराम निषाद, शशांक पटेल, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल, शिव शुक्ला, रचित गोस्वामी, जय सिंह, मनीष कुमार, पियूष शिवहरे, राम सुशील यादव, काजल, सुधा, सचिन कुमार आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बांदा में बाढ़ का खतरा, डीएम ने किया दौरा-खतरे से ऊपर केन नदी, यमुना में भारी ऊबाल