Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 अक्टूबर से शुरू होंगे विभिन्न खेलों के ट्रायल 

Banda Sports Stadium: Trials for various sports to begin from October 6  

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में विभिन्न खेलों के ट्रायल शुरू होने जा रहे हैं। ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा में होंगे। जिला उप क्रीड़ा अधिकारी श्रीमति कल्पना कमल ने बताया कि ट्रायल 6 अक्टूबर से शुरू होंगे। जिलास्तर पर खिलाड़ियों के चयन के बाद मंडल स्तर पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर के चयन/ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम जाना होगा।

यह है ट्रायल संबंधित पूरी जानकारी

Banda Sports Stadium: Trials for various sports to begin from October 6  

ये भी पढ़ें: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शोहदों से महिला खिलाड़ी हुईं परेशान-पुलिस से शिकायत  

ये भी पढ़ें: बांदा में प्राइमरी शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन-उठाईं मांगें 

बांदा: मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन..नम आंखों से माता जगदंबा को भक्तों ने दी विदाई

बांदा क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी-दिग्गजों ने की चर्चा-परिचर्चा

बांदा में प्राइमरी शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन-उठाईं मांगें

मिशन शक्ति 5: बांदा पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक

बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन

IND A vs AUS A: कानपुर में बारिश के कारण रद्द हुआ पहला वनडे