
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: बांदा के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल लगातार बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रयासरत हैं। अब एक नई पहल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने ट्रेनिंग के पार्ट में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पीयूष पांडे को अतर्रा थाने की कमान सौंपी है। यानी डिप्टी एसपी एसएचओ की तरह जिम्मेदारी संभालते हुए कामकाज को न सिर्फ बारीकि से समझेंगे, बल्कि जनता की समस्याओं से भी जमीनी तौर पर रूबरू हो सकेंगे।
कानून की तकनीकि बारीकियां और जनता से जुड़ाव भी
इस बारे में डिप्टी एसपी पीयूष पांडे का कहना है कि यह उनके लिए काफी उत्साहजनक है। ट्रेनिंग के दौर में कामकाज का आज का यह अनुभव उन्हें हमेशा काम आएगा।

वह जनता की समस्याओं और पुलिस की तकनीकि दिक्कतों को भी समझ सकेंगे। यह बेहद जरूरी होता है। ट्रेनिंग जितनी अच्छी होगी, करियर उतना ही शानदार होगा।
बेहतर पुलिसिंग के लिए मजबूत प्रशिक्षण जरूरी
दरअसल, एसपी श्री बंसल प्रशिक्षु अफसरों को हर वो बारीकि सिखाना-समझाना चाह रहे हैं जो बेहतर पुलिसिंग के लिए जरूरी है। एसपी की यह पहल अधिकारियों को पुलिसिंग की बारीकियों की जानकारी के साथ-साथ आम जनमानस से जोड़ने का प्रयास भी है। बताते चलें कि अतर्रा बांदा के महत्वपूर्ण थानों में एक माना जाता है।
ये भी पढ़ें: ‘समरनीति न्यूज’ आफिस में DIG दीपक कुमार अतिथि बने