
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अतर्रा परिसर में मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा होने पर उसका उद्घाटन किया। मंदिर का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान पूर्वक किया गया। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

अतर्रा थाना परिसर में हुआ पूजन कार्यक्रम
बताते हैं कि थाना अतर्रा परिसर में स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर काफी जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अग्रवाल के निर्देशों पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र की देख-रेख जीर्णोद्धार का काम संपन्न हुआ।

इसमें आसपास के लोगों के सहयोग से थाना परिसर में बने मंदिर का बड़ा ही सुंदर जीर्णोद्धार कराया गया। गर्भगृह, बाह्य परिसर का विस्तारीकरण तथा सुंदरीकरण कराते हुए उसे भव्य स्वरुप दिया गया। आज अधिकारियों की मौजूदगी में पूजन के बाद प्रसाद वितरण भी हुआ। इस अवसर पर सीओ गवेंद्र पाल, सीओ अंबुजा त्रिवेदी, थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी समेत समस्त पुलिस स्टाफ व कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा शहर : छात्र ने सुबह रखा जन्माष्टमी का व्रत, दोपहर में लगा ली फांसी
