

समरनीति न्यूज, बांदा: नशे में हंगामा करने पर बेटे को पिता ने डांट दिया। गुस्सा होकर बेटे ने फांसी लगा ली। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बांदा शहर के खाईंपार मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसार, खांईपार का रहने वाला करन प्रजापति (26) उर्फ अर्जुन रात में शराब के नशे में घर पहुंचा। फिर गालियां बकते हुए हंगामा करने लगा। घर पर उसकी बहन करवाचौथ मनाने आई हुई थी।
नशे में घर पहुंच कर रहा था हंगामा
पिता ने बेटे को ऐसा करने पर डांट दिया। इसके बाद वह नाराज होकर कमरे में चला गया। आज सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने कुंडी खटखटाई। इसके बाद उसका कमरे में शव लटका मिला। पिता ने बताया कि वह बिजली सजावट का काम करता था। घटना को लेकर परिवार के लोग काफी दुखी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें: बांदा के बाबा तालाब में काम करने वाले युवक की हादसे में मौत
सीतापुर: मासूम को उठा ले गया बंदरों का झुंड, पानी भरे ड्रम में डुबाया-मौत
बांदा-चित्रकूट: करवा चौथ के दिन कानूनगो का हार्ट अटैक से निधन-परिवार में कोहराम
बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा
Banda: अपहरण कर बीजेपी का झंडा लगी कार से भाग रहे थे अपहरणकर्ता, 3 गिरफ्तार-युवक बरामद
