समरनीति न्यूज, बांदा: “मिशन शक्ति” अभियान के तहत छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। एक दिन के लिए अधिकारी बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। बांदा में 8वीं की छात्रा राखी को एक दिन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग का अधिकारी बनाया गया। छात्रा ने बीएसए की कुर्सी पर बैठकर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर बीएसए अव्यक्त राम तिवारी भी मौजूद रहे।
छात्रा बीएसए ने सुनीं जनसमस्याएं भी
एक दिन के लिए बीएसए बनी छात्रा को जन शिकायतें सुनने का भी अवसर दिया गया। पूरी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। दरअसल, इस तरह के कार्यक्रमों में कहीं न कहीं बेटियों में प्रशासनिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत होती है।
ये भी पढ़ें: मिलिए बांदा के नए बीएसए अव्यक्त राम तिवारी से..
राखी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय-बड़ोखर खुर्द में कक्षा-8 में पढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि उनका अनुभव बेहद अच्छा रहा। उन्होंने काफी कुछ सीखने और समझने को मिला। आगे चलकर वह भी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें: MissionShakti5: बांदा शहर में निकली महिला पुलिस की स्कूटी रैली
UP: संत प्रेमानंद महाराज जी ने स्टीमर पर बैठकर देखी बाढ़ की विभीषिका, कही यह बात..
UP: नंबर प्लेट पर जाति लिखाई तो इतना होगा जुर्माना…यह है नया नियम..
MissionShakti5: बांदा शहर में निकली महिला पुलिस की स्कूटी रैली
Banda: अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली एड्स जागरूकता रैली
बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शोहदों से महिला खिलाड़ी हुईं परेशान-पुलिस से शिकायत