समरनीति न्यूज, बांदा : आज बुधवार 8 अक्टूबर को नवरात्रि का छठा दिन है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। देवी मंदिरों में आज शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा हो रही है। वहीं हनुमान मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
संकटमोचन मंदिर में दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
भक्तगण मंदिर जाकर अपने अराध्य राम जी के सच्चे भक्त हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं। उन्हें प्रसाद का भोग लगा रहे हैं। बांदा में आज सुबह से ही संकटमोचन मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ लगी रही।
जय सियाराम, जय माता दी और जय हनुमान जी के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। संकट मोचन मंदिर के छोटे पुजारी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि भक्तों का आवागमन देर शाम तक चलता रहेगा। भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर भक्तों के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
ये भी पढ़ें : जेठ के आखिरी मंगल पर मंदिरों में गूंजे संकटमोचन के जयकारे, जगह-जगह भंडारे