Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: तिंदवारी-बेंदाघाट में झोलाछाप डाॅक्टर की क्लीनिक सील-एक के खिलाफ जांच..

Banda: Quack doctor's clinic sealed in Tindwari-Bendaghat

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में आज सीएमओ एके श्रीवास्तव ने टीम के साथ छापेमारी की। बेंदाघाट में कई अपंजीकृत अवैध रूप से चलाई जा रहीं दवा की दुकानों पर एक्शन लिया। बताते हैं कि अपंजीकृत दवा की दुकानों के खिलाफ लगातार गंभीर शिकायतें मिल रही थीं। आज सीएमओ एके श्रीवास्तव की टीम ने वहां पहुंचकर जांच की।

बंद क्लीनिक पर सीएमओ ने लगवाई सील

मिली जानकारी के अनुसार, सीएमओ की टीम आने की खबर मिलते ही बेंदाघाट में झोलाछाप अजय दीक्षित अपनी दवा की फर्जी क्लीनिक बंद करके फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि इस अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। वहां ताले के ऊपर सील लगाकर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की गई है। वहीं एक अन्य

ये भी पढ़ें: बांदा-फतेहपुर हाइवे पर सिक्योरिटी गार्ड को ट्रक ने रौंदा, भीड़ ने लगाया जाम

क्लीनिक पर भी सीएमओ ने छापा मारा। चर्चा है कि जय नारायण नाम के तथाकथित डाक्टर की अपंजीकृत क्लीनिक के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी है। यह भी चर्चा है कि कागजों और कुछ दवाओं को सीएमओ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: बांदा बजरंग कालेज में शिक्षक संघ का प्रथम मंडलीय सम्मेलन आयोजित