समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर सलामी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में दोनों महापुरुषों को चित्रों पर माल्यार्पण किया। इसी तरह सभी थानों एवं चौकियों में भी पुलिसकर्मियों ने महापुरुषों को नमन किया।
ये भी पढ़ें : सतर्कताः आईजी रेंज आलोक सिंह ने नोएडा से मेरठ तक और मेट्रो से सड़कों तक चलाया चेकिंग अभियान
ये भी पढ़ें : UP : अक्टूबर में इन 10 दिनों में बंद रहेंगे बैंक…एडवांश कर लें प्लानिंग..