Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News: नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, यह बात आई सामने..

Banda News: Minor girl commits suicide by hanging herself

समरनीति न्यूज, बांदा: बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कायल गांव में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भी भीड़ इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

परिजन नहीं बता सके कारण, छानबीन में जुटी पुलिस

फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, गांव के बृजलाल यादव की बेटी 14 वर्षीय हिमांशू ने शनिवार दोपहर घर में फांसी लगा ली।

ये भी पढ़ें: बांदा में प्रधानाचार्य पर FIR-छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला

बताते हैं कि घटना के समय उनकी मां नीलम खेतों पर गई थीं। लौटकर आने के बाद उन्हें घर के दरवाजे बंद मिले। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को बुलाया।

बच्चे को दीवार कूदाकर भेजा भीतर, तब खुला दरवाजा

एक बच्चे को दीवार कूदाकर घर के भीतर भेजा गया। उसने अंदर से दरवाजा खोला। अंदर का पहुंचने पर लोगों के पैरों तले  जमीन खिसक गई। अंदर किशोरी हिमांशू का शव पलट रहा था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

मृतका के ताऊ मैकू यादव का कहना है कि हिमांशू तीन बहनों में बड़ी थीं। उन्होंने घटना का  कारण अज्ञात बताया है। पुलिस का घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री कृप्या ध्यान दें! बांदा मांगे दिल का डाॅक्टर, लाखों की आबादी-मेडिकल कालेज भी, मगर कार्डियोलाॅजिस्ट नहीं 

स्वास्थ्य मंत्री कृप्या ध्यान दें! बांदा मांगे दिल का डाॅक्टर, लाखों की आबादी-मेडिकल कालेज भी, मगर कार्डियोलाॅजिस्ट नहीं

बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक

बांदा में प्रधानाचार्य पर FIR-छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला

कार्रवाई: सतना से बांदा लाए गए 167 किलो अवैध पटाखे जब्त-1 गिरफ्तार

बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं

बांदा में दर्दनाक घटनाएं: दो मासूमों की मौत से परिवारों में कोहराम