समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने आज कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही जनसुनवाई में जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसमस्याओं के शीघ्र और उचित निस्तारण पर जोर
उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं पर खासतौर पर ध्यान दिया जाए। समय से उचित निस्तारण किया जाए। पुलिस कप्तान ने शिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, जांच शाखा, आंकिक शाखा आदि का निरीक्षण किया। वहां रख-रखाव की व्यवस्था देखी। जरूरी दिशा-निर्देश दिेए। बताते चलें कि नवागंतुक एसपी श्री बंसल 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह महोबा जिले के एसपी थे।
ये भी पढ़ें: यूपी में 15 IPS के तबादले, बांदा-सीतापुर-पीलीभीत समेत कई पुलिस कप्तान बदले
यूपी में 15 IPS के तबादले, बांदा-सीतापुर-पीलीभीत समेत कई पुलिस कप्तान बदले