

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शहर में करोड़ से ज्यादा की स्वीकृत परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इनमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सदर विधायक श्री द्विवेदी ने शहर के बजरंग कुंड, कटरा में लगभग 40 लाख की स्वीकृत परियोजना का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष भी मौजूद रहीं।
विधायक बोले, आम जनमानस को आवागमन में होगी आसानी

उक्त परियोजना में बजरंग कुंड का जीर्णोधार, पाथ-वे, सामुदायिक हाल, बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण आदि कार्य प्रस्तावित हैं। इसी तरह विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शहर में संजय पैलेस के पास नवनिर्मित सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। इसकी लागत लगभग 75 लाख रुपए आएगी।
जरैली कोठी इलाकों में भी दो सीसी सड़कों का किया लोकार्पण
इसी तरह शहर के मोहल्ला जरैली कोठी में बुंदेलखंड विकास निधि से नव निर्मित दो सीसी रोड का भी लोकार्पण किया गया।

विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि परियोजनाओं के पूर्ण होने से आमजनमानस को आवागमन में समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। शहर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी, राजेश गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, लखन कुशवाहा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं
बांदा विधायक ने कहा, युवक मंगल दल खेलकूद के कार्यों के साथ क्रिएटिव वर्क भी करें
Good News: बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विद्युत सब-स्टेशन का किया लोकार्पण-उर्जा मंत्री भी..
मंत्री गडकरी से मिले बांदा विधायक, सतना-कालिंजर-बांदा-चौडगरा फोरलेन का रखा प्रस्ताव..
बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं
