Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: एबीवीपी की ‘आपातकालीन संघर्ष गाथा’ संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों ने रखे विचार

Banda: Intellectuals expressed their views in 'Emergency Struggle Story' program organized by Student Council

समरनीति न्यूज, बांदा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आज आपातकाल के 50वें वर्ष के मौके पर “आपातकालीन संघर्ष गाथा” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यह संगोष्ठी महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में हुई। इसमें अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इन लोगों को किया गया सम्मानित

प्रस्तावकी सत्र में डॉ. शैलेश सिंह, अनुभव कथन अखिलेश श्रीवास्तव व मईयादीन सोनी, दशरथ आजाद लोकतंत्र सेनानी को सम्मानित किया गया। सभी ने आपातकाल के अनुभवों को भी

Banda: Intellectuals expressed their views in 'Emergency Struggle Story' program organized by Student Council

साझा भी किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य डॉ. दीपाली गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के संस्कारों की सराहना की।

अतिथियों का किया आभार व्यक्त

डॉ अशोक सिंह परिहार व जिला संयोजक गोविंद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख आयुषी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विजय ओमर, राकेश वाजपेई, राजीव शुक्ला, डॉ जितेंद्र बाजपेई, दिव्यांशु मिश्रा, नीतीश निगम, आशीष पांडे, ज्योत्सना गुप्ता, अनामिका गुप्ता, मानसी धुरिया, प्रियांशी आदि मौजदू रहे।

ये भी पढ़ें: Banda: लव अफेयर में बाधा बने धर्मेंद्र को नाबालिग ने लगाया था ठिकाने-पुलिस का खुलासा 

ये भी पढ़ें: बांदा में दुखद घटना, तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूबे-दोनों की मौत 

Lucknow: क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार देने जा रही इस विभाग में नौकरी