समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक बाइक मवेशी से टकरा गई। इससे चित्रकूट से हमीरपुर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के उमरी गांव बउवा (35) अपने पड़ोसी दीप (16) के साथ चित्रकूट जा रहे थे।
चित्रकूट से हमीरपुर लौटते समय रास्ते में हुआ हादसा
रात में दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कपसा के पास तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर से बांदा ननिहाल आई आरती की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, परिवार में कोहराम
पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने बउवा को मृत घोषित कर दिया। घटना से घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई मर्दन कुमार का कहना है कि मृतक चार भाइयों में बड़़े थे।
हमीरपुर से बांदा ननिहाल आई आरती की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, परिवार में कोहराम
झांसी: पूर्व मंत्री की बहू का शव मिला, पति और प्रेमी के साथ हुई शराब पार्टी और फिर..