Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में युवती नदी में कूदी, घर से नाराज होकर पहुंची पुल और लगा दी छलांग

Banda: girl upset with her family jumped into river-divers are searching for her

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घर से नाराज होकर निकली युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर युवती की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चला है।

खबर लिखे जाने तक युवती का पता नहीं..

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के प्रहलाद यादव की बेटी 18 वर्षीय शांती घर से नाराज होकर शनिवार को स्योढा गांव के पास स्थित

Banda: girl upset with her family jumped into river-divers are searching for her

केन नदी पुल पर पहुंची। कुछ देर बाद उसने नदी में छलांग लगा दी। शोरगुल सुनकर गांव के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नदी में गोताखोरों से तलाश शुरू कराई है। थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी का कहना है कि गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है। बताया कि युवती ने घर से नाराज होकर यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें: Breaking: एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लगी पुलिस की गोली, पीड़िता कानपुर रेफर

ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट: यूपी में आज से 2-3 दिन झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Breaking: एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लगी पुलिस की गोली, पीड़िता कानपुर रेफर