Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बीटीसी Exam पास न कर पाने पर छात्रा ने दी जान

Banda mother Suicide news

समरनीति न्यूज, बांदा : बिहार बीटीसी की परीक्षा पास न कर पाने से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बांदा के नरैनी क्षेत्र के पनगरा गांव के प्रेम प्रकाश यादव की बेटी अंकिता (20) ने फांसी लगा ली। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

बिहार Bihar का दिया था Exam

बताते हैं कि बीते दिनों बिहार बीटीसी की परीक्षा दी थी। उसे पास न कर पाने से निराशा में थी। इस सम बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में बहन के साथ किराय के मकान में रहती थी।

ये भी पढ़ें : बांदा में हद कर दी ! घर में उगा लिया लाखों का गांजा, पुलिस भी हैरान, एक गिरफ्तार

मृतका के चाचा दयाराम यादव ने बताया कि अंकिता ने एक माह पहले बिहार बीटीसी का पेपर दिया था। बुधवार को उसका रिजल्ट आया था। इसमें पास न होने से वह आहत थी। वह 4 बहन और 1 भाई में चौथे नंबर की थीं। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि बीटीसी में पास न होने के कारण छात्रा ने सुसाइड की है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा-दो युवकों की मौत, दो घायल