Wednesday, November 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: चार दोषी इंटर्न डॉक्टर 15 दिन के लिए निष्कासित-जांच कमेटी गठित

Seriousallegations against principal Banda Medical College

समरनीति न्यूज, बांदा: मेडिकल काॅलेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पिटाई मामले में एक्शन हुआ है। चारों आरोपी इटर्न डॉक्टरों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए 15 दिन के लिए निष्काषित कर दिया है। बताते चलें कि आरोपियों ने मेडिकल काॅलेज इमरर्जेंसी में ‘भाई’ कहने पर कृषि छात्रों को बर्बरता से पीटा था। एक छात्र का सिर फट गया था और वह बेहोश भी हो गया था। वायरल वीडियो देखकर सभी के होश उड़ गए थे। कमरे की लाइट बंद करके डाॅक्टरों ने पिटाई की थी।

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

बाद में जिला अस्पताल में पुलिस ने छात्रों का इलाज कराया था। पुलिस ने चारों नामजद इंटर्न डाॅक्टरों समेत 40-50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी थी। ज्यादातर एमबीबीएस के छात्र बताए जा रहे हैं। दरअसल, मेडिकल काॅलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों और तीमादारों के साथ इंटर्न डाॅक्टरों द्वारा अभद्रता की शिकायतें आती रहती हैं।

जांच कमेटी गठित, दोनों ओर से FIR

अबकी बार घटना का वीडियो वायरल होने के कारण इंटर्न डाॅक्टरों की करतूत सामने आ गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसके कौशल ने कमेटी गठित कर जांच बैठाई है। मारपीट के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चारों डॉक्टरों को कॉलेज से 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इन डाॅक्टरों में अमन, अनूप, आलोक और आकाश शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा

बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा

यूपी की बड़ी खबर, ट्रेन की चपेट में आकर 6 श्रद्धालुओं की मौत

बांदा: रोहिणी को गोली मारने का शक किसी करीबी पर! पुलिस टीमें खुलासे में लगीं

जोर का झटका: बांदा में 14 लाख लेकर फरार हुआ विद्युत कर्मी, बिजली बिल की थी रकम-विभाग में हड़कंप

बिहार में बहार है! अखिलेश और केशव की जुगलबंदी की फोटो आई सामने

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली