Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अवैध खनन पर चला डीएम का डंडा, इस खदान पर 3.28 करोड़ जुर्माना

Banda DM J. Reebha gave instructions to stop overloading and speed up tax collection

समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी जे.रीभा ने कार्रवाई की है। बांदा में पथरी बालू खदान के संचालक के खिलाफ प्रशासन ने करोड़ों का जुर्माना लगाया है। जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर प्रशासन ने खदान संचालक पर 3.28 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

संयुक्त टीम ने की छापेमारी

राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने खदान पर छापा मारा था। संचालक द्वारा सीमा निर्धारण क्षेत्र के बाहर खनन कराया जा रहा था। न ही संचालक ने वहां पिलर लगवा रखे थे। जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देश पर एसडीएम सदर और खनिज अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। बताते चलें कि जिले की ज्यादातर खदानों पर अवैध खनन की शिकायतें मिलती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: UP: अय्याश प्रोफेसर के छात्राओं संग 59 अश्लील Video वायरल, अच्छे नंबर-नौकरी का लालच देकर कांड.. 

ये भी पढ़ें: अरे भाई बधाई हो! अपना सचिन पापा बन गया, पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म

बांदा: अध्यक्ष के घर में हार के बावजूद नहीं सुधरी नगर पालिका की कार्यशैली-जनता परेशान