Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM ने देर रात शहर के रैन बसेरों में जाकर देखी व्यवस्थाएं, कंबल भी बंटवाए

Banda DM Anand Kumar Singh inspected Ranbasera at night and saw situation, even distributed blankets

समरनीति न्यूज, बांदा : कड़ाके की ठंड में गरीबों की मदद को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने शहर के रैन बसेरा स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और गरीबों को कंबलों का वितरण किया।

Banda DM Anand Kumar Singh inspected Ranbasera at night and saw situation, even distributed blankets

सर्द रात में गरीबों को दी राहत

गर्म ओढ़नी पाकर गरीबों ने राहत महसूस की। जिलाधिकारी ने शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया। बस स्टैंड रेन बसेरा, तहसील सदर, नगर पालिका स्थित बालिका इंटर कालेज में बने रैन बसेरा का भी जायजा लिया। लोगों का हालचाल लिया और वहां की मूलभूत सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।

Banda DM Anand Kumar Singh inspected Ranbasera at night and saw situation, even distributed blankets

खुद किया कंबलों का वितरण

जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरण भी कराया। अलाव जलाने की स्थिति का भी जायजा लिया। अतर्रा चुंगी तिराहा मंदिर के पास, काली देवी मंदिर के पास बाबूलाल चैराहा, कालू कुआं मंदिर, चमरौडी चैराहा, काली देवी मंदिर, बबेरू रोड, महाराणा प्रताप चौराहा, इंदिरानगर का निरीक्षण किया।

Banda DM Anand Kumar Singh inspected Ranbasera at night and saw situation, even distributed blankets

साथ ही किरण कालेज चैराहा, जरैली कोठी, जिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टाप, अशोक लाट, अवस्थी पुल के पास, खुटला चैराहा, झंडा चैराहा, महेश्वरी देवी, मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन तथा जामा मस्जिद के पास अलाव जलवाए। उनके साथ उप जिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सुधीर कुमार व तहसीलदार अवधेश निगम भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा डीएम का डंडा : ताबड़तोड़ निरीक्षण, 141 लापरवाहों पर कार्रवाई