Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिला जज बब्बू सारंग ने वृद्धाश्रम और दृष्टिबाधित स्कूल में किया कंबल-फल वितरण

Banda District Judge Babbu Sarang distributed blankets in visually impaired school

समरनीति न्यूज, बांदा: जिला जज डा. बब्बू सारंग ने भीषण ठंड के बीच नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम और महोखर स्थित दृष्टिबाधित छात्रों के स्कूल का दौरा किया। वहां की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही वृद्ध संवासियों तथा राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच कंबलों और फलों का वितरण किया। जिला जज श्री सारंग सुबह करीब 9 बजे नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे।

न्यायिक अधिकारी भी रहे मौजूद

वहां 80 वृद्ध संवासियों को नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कंबल और फल वितरित किए। इसके बाद जिला जज महोखर स्थित राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कालेज पहुंचे। वहां छात्रों के बीच भी कंबल एवं फल वितरित किए। नववर्ष के अवसर पर छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

बांदा में 14 जनवरी तक छुट्टियां, भीषण ठंड और शीत लहर का प्रकोप

साथ ही विधिक सेवाओं के संबंध में जानकारियां दीं। इस अवसर पर चन्द्रपाल द्वितीय-अपर जिला जज प्रथम, छोटे लाल यादव अपर जिला जज चतुर्थ, श्रीपाल सिंह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भगवानदास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 31 डॉक्टरों से वसूला जाएगा 1-1 करोड़ रुपए जुर्माना, पढ़ें चौंकाने वाली खबर..