समरनीति न्यूज, बांदा: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है। लगभग हर जगह महान नेता पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच शिव प्रताप के नेतृत्व में क्रिकेट खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रखा। पूर्व प्रधानमंत्री की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कोच ने पूर्व पीएम के व्यक्तित्व और आर्थिक सुधारों की दिशा में उनके प्रयासों की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: “मेरी गड्डी तो यह..मारुति 800..” योगी के मंत्री ने सुनाया पूर्व PM की सादगी का किस्सा
“मेरी गड्डी तो यह..मारुति 800..” योगी के मंत्री ने सुनाया पूर्व PM की सादगी का किस्सा