Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: सिमौनीधाम के संत अवधूत महाराज के निधन से शिष्यों में शोक, 13 से भंडारा-मेला

Banda: Disciples mourn over demise of Saint Avadhoot Maharaj

समरनीति न्यूज, बांदा: अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन से शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी शिष्य अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हैं। शिष्यों ने संकल्प लिया है कि सीताराम अखंड संकीर्तन की वर्षगांठ पर हर साल की तरह अबकी बार भी मौनीबाबा महोत्सव के तहत 15, 16 और 17 दिसंबर को 3 दिवसीय विशाल भंडारा आयोजित होगा।

शिष्यों ने कहा, स्वामी जी का आशीर्वाद साथ

13 से 17 दिसंबर तक मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उनके प्रमुख शिष्य राजेश द्विेवेदी ने दी। बताया कि यह निर्णय शिवकला मंदिर, घड़ौली मयूर विहार (नई दिल्ली) स्थित आश्रम में स्वामी अवधूत ट्रस्ट तथा श्रमदानी कार्यप्रभारियों की

IPS Transfer: यूपी में देर रात 13 IPS अफसरों के तबादले

बैठक में लिया गया है। सभी ने कहा है कि स्वामी अवधूत महाराज के आकस्मिक निधन के बाद भी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सिमौनी स्थित मौनीबाबाधाम में प्रतिवर्ष की तरह मेला और भंडारा होगा। कहा कि स्वामीजी अदृश्य रूप में हम लोगों के बीच रहेंगे। हम सबको यह कार्य पूरा करने की शक्ति देंगे।

ये भी पढ़ें: बांदा में मुख्यमंत्री योगी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया लोकार्पण