Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : आयुक्त-DIG ने किया यातायात माह का शुभारंभ, जागरूकता रैली..

Banda : Commissioner-DIG inaugurated traffic month

समरनीति न्यूज, बांदा : आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने आज यातायात माह का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

Banda : Commissioner-DIG inaugurated traffic month

इस अवसर पर जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौजूद रहे। दोनों उच्चाधिकारियों ने संयुक्तरूप से शहर के बाबूलाल चौराहे पर जागरूकता रैलियों को हरी झंडी दिखाई।

Banda : Commissioner-DIG inaugurated traffic month

इसके बाद छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली को फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों को हेलमेट भी दिया।

Banda : सफाई कर्मियों की रंगोलियों ने सजा महाराणा प्रताप चौक, लोगों ने खूब सराहा

 

ये भी पढ़ें : बांदा : ट्रैक्टर से कुचलकर इकलौते बेटे की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें : बांदा : बाइकों की तेज टक्कर में दो युवकों की मौत-युवती समेत दो घायल