Friday, January 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आयुक्त-DIG ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

Banda Commissioner Ajit Kumar and DIG Rajesh S. inaugurated NationalRoadSafety Month
महाराणा प्रताप चौक पर आयुक्त अजीतकुमार, DIG राजेश एस।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आयुक्त अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस. ने आज महाराणा प्रताप चौक पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। मंडल आयुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वाहनों को रवाना किया।

महाराणा प्रताप चौक पर कार्यक्रम

साथ ही कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। बताते चलें कि 38वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज 1 जनवरी से शुभारंभ हुआ है। यह 31 जनवरी तक मनाया जाएगा।

इस बीच लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। आज इस मौके पर जिलाधिकारी श्री मती जे.रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Banda: 18 साल की आरती के खौफनाक कदम से परिवार हैरान 

बांदा: ADG बोले-जागरूकता ही Cyber Crime से बचाव का उपाए, एक्सपर्ट ने बताए ये 4 कारण..

वीर बाल दिवस: बांदा कलेक्ट्रेट में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित

बांदा में व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन, यह मांग..

बांदा: नटराज संगीत विद्यालय में उपनिधि पत्रिका विशेषांक का हुआ विमोचन

उरई: बांदा की आयुषी बनीं ABVP की प्रदेश सहमंत्री, अन्य को यह दायित्व..

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे.. बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला