Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..

Banda bus overturns into ditch-15 passengers injured seriously

समरनीति न्यूज, बांदा: प्राइवेट बस के यात्रियों को चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। बुधवार दोपहर बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर बचाव के प्रयास शुरू किए। यह हादसा बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र में गुरेह गांव के पास हुआ। बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। 15 यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाले गए यात्री

जानकारी के अनुसार, बबेरू से यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस आज दोपहर बांदा आ रही थी। इसी दौरान ददरिया गांव के पास तेज रफ्तार में यह बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे पानी से भरी खंती में जा पलटी।

Banda bus overturns into ditch-15 passengers injured seriously

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकालना शुरू किया। लोगों ने पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तेजी से बचाव कार्य कराया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

Banda bus overturns into ditch-15 passengers injured seriously

घायलों में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के जयगोपाल (68), पखरौली के सतीश (18) पुत्र कमलेश, बिसंडा के पल्हरी के मुन्नी लाल (49), मिलाथू के रिंकू (30), घाटमपुर के सुनीता देवी (30) पत्नी छेंदालाल, उनकी बहन मंजू (32) पत्नी सुशील, उनकी बेटी संजना (18), अछाह गांव की गायत्री देवी (32) पत्नी रामप्रसाद शामिल हैं।

यात्रियों ने बताई चालक की लापरवाही की बात

Banda bus overturns into ditch-15 passengers injured seriously

वहीं शहर के फूटा कुआं के उदयबीर (36), बबेरू की किरन (46) पत्नी राममिलन, उनकी बेटी प्रियंका (26), मुरवल शांती देवी (25) व उनका एक माह का बेटा कृष्णा, 6 साल की बेटी अंशिका, भदेहदू गांव के शिवशरण (40) भी घायल हैं। बताते हैं कि बस में सवाल अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। उनको प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। एएसपी शिवराज का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही की बात सामने आई है। यात्रियों ने बताया है कि बस चालक काफी तेज रफ्तार में लापरवाही से बस चला रहा था।

ये भी पढ़ें: बांदा में ट्रांसफार्मर से टकराई बेकाबू कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल  

Banda: मासूम आशी ने कानपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम..

बांदा: ट्रांसफार्मर से टकराई बेकाबू कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बांदा: ममेरा भाई निकला 17 साल की किशोरी का हत्यारा, घर में अर्द्धनग्न शव मिलने का मामला

चित्रकूट: पूर्व BJP विधायक पर अश्लील-भद्दे कमेंट्स-पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

यूपी में 46 IAS के ताबड़तोड़ तबादले, चित्रकूट-रामपुर-सीतापुर समेत 10 DM बदले-कई आयुक्त-CDO भी..

BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..