Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: टूर से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, पांच की हालत गंभीर

Banda: Bus full of school children overturned-condition of five critical

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में स्कूली बच्चों से भरी प्राइवेट बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार पांच कर्मचारी और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताते हैं कि बस में शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत 60 स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

देर रात बबेरू क्षेत्र में हादसा

एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसा रात 12 बजे करीब हुआ। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी रात बच्चों को लेकर बस से चलने की जरूरत क्या थी। इस घटना से स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की बात भी लोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में पिता की पिटाई से नाराज बेटा ट्रेन के आगे कूदा-परिवार में कोहराम

जानकारी के अनुसार, लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल हरदौली के स्टाॅफ राममुकुट यादव (66) का कहना है कि उनके विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं बाल दिवस पर बच्चों को लेकर प्राइवेट बस से प्रयागराज टूर पर गए थे।

Banda: Bus full of school children overturned-condition of five critical

लौटते समय बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कुचेंदु मोड़ पर रात लगभग 12 बजे अचानक टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस सड़क किनारे जाकर पलट गई।

ये भी पढ़ें: बांदा DM ने सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर बैठाई जांच

बस में सवार स्कूली बच्चों समेत विद्यालय स्टाफ कर्मचारी घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बस से बाहर निकाला।

हादसे में ये लोग घायल

जानकारी के अनुसार, हरदौली गांव निवासी राममुकुट यादव (66), बबेरू निवासी राजकरन (70), संतोष प्रसाद (36) और छात्र हरदौली के अरमान (9), सुनैला (7) घायल हो गए। डॉक्टरों ने राममुकुट को जिला अस्पताल रेफर किया है। बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि बस का टायर फटने से हादसा हुआ। पांच लोगों को चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..

झांसी-बांदा: गिन्नी का लालच और सराफा व्यापारी की कार से 12 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी

लखीमपुर में भीषण हादसे, स्कूटी सवार 3 छात्राओं और बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

बांदा में झांसी के सराफा को 12 लाख का चूना लगाने वाले 4 गिरफ्तार-लाखों की नगदी-सिक्के बरामद 

UP: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में आज से भीषण ठंड की शुरुआत

झांसी-बांदा: गिन्नी का लालच और सराफा व्यापारी की कार से 12 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी