Sunday, November 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: सर्राफा व्यवसाई के घर में घुसे दंबग-विरोध पर गृहस्वामी-महिला को पीटा

Banda: Bullies enter bullion trader's house

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लूटपाट के इरादे से घर में घुसे दबंगो ने सर्राफा व्यवसाई और उनकी बहू को बुरी तरह से पीटा। बताते हैं कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला कालिंजर कस्बे का है।

SP से लगाई कार्रवाई की गुहार

जानकारी के अनुसार, कालिंजर कस्बे के रहने वाले चंद्रपाल सोनी सर्राफा व्यवसाई हैं। बुधवार शाम करीब सवा 6 बजे दुकान बंद करके घर पहुंचे थे। उनका कहना है कि इसी बीच दबंग किस्म के लोग उनके घर में लूटपाट के इरादे से घुस गए।

ये भी पढ़ें: बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग

विरोध पर उनसे गाली-गलौच करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई उनकी बहू से भी अभद्रता की। साथ ही महिला को भी पीटा। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से उनका पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: बांदा में छेड़छाड़ से तंग युवती ट्रेन के आगे कूदी-पीड़ित पिता के पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप 

बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग

बांदा में प्रभारी मंत्री नंदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण

बांदा: आयुक्त और डीआईजी ने किया यातायात माह का शुभारंभ

बांदा में कांग्रेसियों ने आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली

बांदा में बड़ा खुलासा, मासूम की हत्या में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार..पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट