Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: नए जिलाध्यक्ष के लिए BJP पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्य ने नेताओं से ली फीडबैक

Banda: BJP State General Secretary Amarpal Maurya took feedback of District President elections

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में भाजपा संगठन चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद एवं पार्टी प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य पार्टी नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक कर बातचीत की। इसके अलावा सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। पूर्व जिलाध्यक्षों से भी भेंट की। सभी से अलग-अलग बातचीत कर उनकी राय जानी।

सभी से अलग-अलग की मुलाकात

उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा प्रयास है कि भाजपा के संविधान के अनुसार नियमों के तहत, आम सहमति से चुनावों में युवा वर्ग को संगठन विस्तार में जगह दी जाए। इस अवसर पर

बांदा में भाजपा की लुटिया डूबो रही संगठन की सुस्ती और पदाधिकारियों की निष्क्रियता

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल पेटल, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे, लवलेश सिंह, बालमुकुंद शुक्ला, महिला नेत्री ममता मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा में भाजपा की लुटिया डूबो रही संगठन की सुस्ती और पदाधिकारियों की निष्क्रियता