

समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं बीजेपी नेता प्रवीऩ सिंह ने अपने कार्यालय में बुंदेली लोक संस्कृति की पहचान ‘दीवारी नृत्य’ का आयोजन कराया। उन्होंने नृत्य में शामिल वृद्ध, युवा और बाल कलाकारों की प्रशंसा की। सभी कलाकारों को दीवाली की मिठाई और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
‘दीवारी नृत्य’ को संरक्षित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी’
प्रवीन सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के युवा आज भी शौर्य और उत्साह के साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘दीवारी’ सिर्फ एक नृत्य नहीं है, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की कंस के सैनिकों पर विजय की स्मृति में गहन सांस्कृतिक अनुष्ठान भी है। कहा कि भगवान कृष्ण की विजय के जश्न में ग्वाले (नर्तक) हाथों में लाठियां लिए और पारंपरिक वेशभूषा में दीपावली पर गांवों में घूमते हैं।

ढोल-नगाड़ों की थाप, लाठियों के प्रहार की वीरोचित युद्ध संबंधी धुनें हमें हमारी जड़ों, नैतिक मूल्यों, विशेषकर अन्याय पर न्याय की विजय की याद दिलाती हैं। उन्होंने ‘दीवारी नृत्य’ के कलाकारों की विजयपाल व अजय प्रजापति की पूरी टीम का हृदय से स्वागत और आभार व्यक्त कर बधाई दी। कहा कि ‘दीवारी नृत्य’ बुंदेलखंड की आत्मा की गूंज है। इसे हर कीमत पर संरक्षित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम
Happy_Dipawali: बांदा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मनाई दीपावली
Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली
बाइक की हो रही थी डिमांड: बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली मीरा
बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम
बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक
