समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के विष्णुकांत ने पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वहां शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में विष्णुकांत ने अपने जबरदस्त स्मैशों और मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन किया और उप विजेता रहे।
बांदा के खेल प्रेमियों में खुशियां छाईं
साथ ही खेलो इंडिया तथा आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उनका चयन हुआ है। बताते चलें कि विष्णु कांत सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम (बांदा) में अपना नियमित अभ्यास करते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके गुरु जिला क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा, पुलिस लाइन बैडमिंटन कोच प्रदीप बर्मा, स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच भानु प्रताप ने बधाई दी है। बांदा के खेल प्रेमियों में खुशियां छा गई हैं।
Banda : सफाई कर्मियों की रंगोलियों ने सजा महाराणा प्रताप चौक, लोगों ने खूब सराहा
ये भी पढ़ें : Banda : सफाई कर्मियों की रंगोलियों ने सजा महाराणा प्रताप चौक, लोगों ने खूब सराहा