समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रोडवेज बस चालक-परिचालक की ऑटो ड्राइवर से विवाद हो गया। ऑटो ड्राइवर ने साथियों के साथ रोडवेज बस चालक और परिचालक की पिटाई कर दी। उधर, बस चालक-परिचालक ने कैश लूटने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है। कैश लूटने जैसी कोई बात नहीं है।
पुलिस ने कहा, मारपीट का मामला-कैश छीनने की कोई बात नहीं
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के दिवली गांव के राजन अवस्थी रोडवेज बस चालक हैं। आज शुक्रवार दोपहर फतेहपुर से सवारी लेकर बांदा आ रहे थे। महोखर गांव के पास खड़े दो यात्रियों को बस में बैठा लिया। नजदीक खड़े ऑटो चालक ने सवारी न ले जाने को कहा। इसी बात को लेकर ऑटो चालक खुन्नस खा गया।
महोखर से किया पीछा, सेंटमैरी स्कूल के पास रोककर की पिटाई
इसके बाद ऑटो में करीब 9 लोगों को लेकर बस का पीछा करने लगा। बाद में सेंटमैरी स्कूल के पास बस के आगे ऑटो लगाकर रुकवा लिया। फिर चालक और परिचालक को बुरी तरह से पीटा। आरोप है कि परिचालक आशीष ओमर से कैश भी छीन लिया।
16 हजार रुपए कैश छीने जाने का आरोप-पुलिस ने गलत बताया
परिचालक का आरोप है कि हमलावरों ने उसके बैग में पड़ा 16 हजार रुपए कैश लूट लिया है। कुछ रुपए छीना-झपटी में नीचे गिर गए थे, जो मिल गए हैं। कालूकुआं पुलिस चौकी पर पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर, पुलिस का कहना है कि बस ने ऑटो में टक्कर मार दी थी। इसके बाद मारपीट हुई है। कैश लूट या छीने जाने जैसा कोई मामला नहीं है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा DM ने सरकारी लोन योजनाओं की समीक्षा की-बैंकों की सुस्ती पर जताई नाराजगी
बांदा में दर्दनाक घटनाएं: करंट से छात्र और घर में अकेली महिला की गई जान
Banda: अपहरण कर बीजेपी का झंडा लगी कार से भाग रहे थे अपहरणकर्ता, 3 गिरफ्तार-युवक बरामद
बांदा में गरजा बुल्डोजर, मासूम से रेप के आरोपी का ढहाया गया घर
बांदा DM ने सरकारी लोन योजनाओं की समीक्षा की-बैंकों की सुस्ती पर जताई नाराजगी
चित्रकूट में एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों में चलीं गोलियां-दो बदमाश और सिपाही घायल
Mahoba: महोबा के आबकारी अधिकारी निलंबित, Video हुआ था वायरल..