

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में इंटरनेशनल एमिटी स्कूल (कालूकुआं) में समर कैंप पूरे सप्ताह आयोजन चला। इसमें बच्चों ने जमकर मौजमस्ती की। उत्साह और खुशियों से भरे इस समर कैंप में बच्चों ने फुल एंजाय तो किया ही, साथ में अपनी प्रतिभाएं भी दिखाईं। बच्चों का उत्साह और खुशी देखते बनी। समर कैंप का समापन भी भव्य ढंग से हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. दीपाली गुप्ता रहीं।
अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अन्य अतिथियों में प्रोफेसर डॉ. रवि चौरसिया, प्रोफेसर डॉ. अंकिता मिश्रा, श्रीमती शिखा चौरसिया शामिल रहीं। स्कूल की निदेशक श्रीमती प्रभा यादव और कार्यकारी निदेशक प्रवी यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।

खुशियों और रोमांच से भरा आयोजन
स्कूल स्टाॅफ ने बैच लगाकर अतिथियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि डॉ. दीपाली गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मन को पोषित करने में ऐसी रचनात्मक कार्यशालाएं बेहद जरूरी हैं। कार्यकारी निदेशक प्रवी यादव ने कहा कि नॉन-फायर कुकिंग सेशन काफी हिट रहा।

खुलकर सामने आईं बच्चों की प्रतिभाएं
आर्ट एंड क्राफ्ट सेगमेंट में, छात्रों ने टाई एंड डाई, सैंड आर्ट, स्टेंसिल और ब्लॉक प्रिंटिंग, फैब्रिक पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग का भी आयोजन हुआ। संगीत और ऑर्केस्ट्रा सत्र भी रोमांचक रहे। देशभक्ति के गीत भी चलें। अंत में कार्यकारी निदेशक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
