Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: हादसों ने ली दो युवकों की जान, परिवारों में कोहराम

Banda: Accidents took lives of two youths, chaos in families

समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटों में बांदा में हुए सड़क हादसों ने दो युवकों की जान ले ली। दोनों ही युवक अविवाहित थे। उनके परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, पहला हादसा बबेरू कोतवाली क्षेत्र में हुआ। वहां मझीवा गांव अखिलेश (19) को बुधवार पैदल ही जा रहे थे।

बेर्राव डिग्री कालेज के पास हादसा

तभी बेर्राव के पास डिग्री कालेज के सामने एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी से परिवार में लोग बेहाल हो गए। मृतक के ताऊ देशराज का कहना है कि घटना के समय युवक अपने

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने राजकिशोर शुक्ल और भारत भूषण जिलामंत्री

मामा के घर से लौटकर आ रहे थे। वह दो भाइयों में बड़े थे। मां सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, मटौध थाना क्षेत्र के जखौरा गांव में अर्जुन (26) बसहरी चौराहे के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों उनकी मौत से बेहद दुखी हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा: तिंदवारी-बेंदाघाट में झोलाछाप डाॅक्टर की क्लीनिक सील-एक के खिलाफ जांच..