Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : नदी में नहाते समय अनहोनी, छात्र की गई जान

happened while bathing in river, student lost his life

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के गिरवां क्षेत्र में गडरा नाले (मौसमी नदी) में नहाते समय छात्र की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों और गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, गिरवां क्षेत्र के बछेही गांव के अशोक वर्मा का बेटा साकेत (15) गांव के स्कूल में कक्षा-5 का छात्र था।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

सोमवार दोपहर पड़ोस के दो बच्चों के साथ गांव में ही स्थित गडरा नाले में नहाने गया था। बताते हैं कि नहाते समय रपटा में पैर फिसलने से वह गहराई में जाकर डूब गया।

साथियों ने परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने नदी में काफी तलाश कराई। छात्र का पता नहीं चला। कांटा डालकर तलाश करने पर शव बरामद हुआ। मृतक के पिता का कहना है कि मृतक छात्र दो भाइयों में बड़ा था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में नवविवाहित प्रियांशी की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप