

समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी के बांदा जिले में अज्ञात वाहन और सीएनजी ऑटो में टक्कर हो गई। ऑटो सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। हादसा गिरवां थाना क्षेत्र में हुआ। सभी मृतक पेस्टा बिलगांव के रहने वाले थे। एएसपी शिवराज ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल
जानकारी के अनुसार मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा खुरहंड-बिलगांव लिंक रोड पर हुआ है। बांदा के एएसपी का कहना है कि खुरहंड-विलगांव लिंक रोड पर बीती देर शाम एक सीएनजी ऑटो को किसी
UP: महिला सिंगर का यौन शोषण, शादी का झांसा देकर कई महीनें की मनमानी..
अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक प्रदीप कुमार, अमित कुमार (12), सिद्धू और राम सनेही को मेडिकल कालेज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्रदीप, अमित और सिद्धू को मृत घोषित कर दिया। वहीं राम सनेही को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में भतीजी की विदाई के बीच चाचा ने फांसी लगाई..मातम में बदलीं खुशियां..
