Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

UP: आजम खान की सुरक्षा बहाल-वाई कैटेगरी का कवर फिर मिला

"I'm stupid, but not that stupid," Azam Khan said when asked if he would join BSP

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सपा के नेता आजम खान के जेल से छूटने के बाद सुरक्षा बहाल हो गई है। सरकार ने उनका वाई-कैटेगरी सुरक्षा फिर लागू कर दी है। शासन के गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा को बहाल किया है। आजम को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा में रखा जाएगा। शासन के निर्देशों पर रामपुर के एसपी ने वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल की है।

जमानत पर 23 महीने बाद जेल से छूटे

शनिवार से गार्ड और गनर को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। बताते चलें कि आजम खां को पहले भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। मगर कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी।

ये भी पढ़ें: आजम खान ने दिया जयाप्रदा पर भद्दा बयान, सियासी हलके में मचा भूचाल, महिला आयोग भी सख्त..

इसलिए सुरक्षा को वापस ले लिया गया था। बताते चलें कि वाई कैटेगरी का सुरक्षा पाने वालों को 8 से 11 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं। इनमें एक-दो कमांडो और दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी होते हैं।

ये भी पढ़ें: सीतापुर: आजम खां जेल से रिहा-23 महीने बाद हुई रिहाई

ये भी पढ़ें: यूपी निकाय : फिर बदजुबान हुए आजम खान, प्रचार में आपा खोया..

80 लाख वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज अनब्लॉक…फेसबुक ने बताई यह वजह..

सीतापुर: आजम खां जेल से रिहा-23 महीने बाद हुई रिहाई

लखनऊ में बड़ा एनकाउंटर, 1 लाख का ईनामी खतरनाक बदमाश ढेर

UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार

खौफनाक: लखनऊ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप-पुलिस ने एनकाउंटर में दो को पकड़ा

मौसम: यूपी में 17 अक्तूबर से बढ़ेगी ठंड इन जिलों में बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी