Breaking News : बांदा में माहेश्वरी देवी मंदिर चौराहे पर बिल्डिंग में भीषण आग लगी
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के माहेश्वरी देवी मंदिर चौराहे पर आज सोमवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस घटना की जांच में जुटी है। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। जबकि अग्निकांड के वक्त एक परिवार मकान में मौजूद था। उसे बचा लिया गया है।
आग माहेश्वरी देवी चौराहे के पास चूड़ी और कास्मेटिक की तीन मंजिला दुकान में लगी। पुलिस का कहना है कि यह दुकान व्यापारी राजेश लखेरा की है। हालांकि, इस दौरान वहां रहने वाले एक परिवार को सुरक्षित बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में दो सगे भाइयों की हादसे में मौत से कोहराम, एक दिन पहले की बहन की शादी..
बताते हैं कि आग क...

