Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़कर धुना

Attempt to kidnap girl student in broad daylight in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की का काॅलेज से लौटते समय दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास हुआ। कुछ युवक उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर ऑटो में उठाकर ले जाने लगे। समय पर गांव के लोगों ने दौड़ाकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। तीनों की धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। छात्रा और पिटाई से घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तीनों आरोपियों पर मुकदमा-कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वहां रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा अपने भाई के साथ क्षेत्र के कॉलेज से साइकिल से छुट्टी होने पर घर लौट रही थी। घर के पास ही वह हैंडपंप पर हाथ-पैर धोने लगी। बताते हैं कि तभी तीन अज्ञात युवकों ने वहां आकर छात्रा के मुंह में कपड़ा लगाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

ऑटो में डालकर ले जा रहे थे युवक

वह बेहोश होने लगी तो उठाकर ऑटो में डाला और ले जाने लगे। तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने ऑटो रोक लिया और तीनों जमकर धुना। इसके बाद बांधकर डाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।

बेहोशी की हालत में छात्रा भर्ती

छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहीं तीनों आरोपियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी का डाॅक्टरी परीक्षण भी किया गया है। हांलाकि, सीओ ने यह भी कहा है कि आरोपी पूर्व परिचित हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में पुलिस भर्ती के नाम पर 35 लाख की ठगी-जौनपुर के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा 

बांदा में पुलिस भर्ती के नाम पर 35 लाख की ठगी-जौनपुर के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा

Banda: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-बांदा को बनाएंगे नंबर-1, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहे मौजूद

यूपी में 13 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-महोबा-मेरठ और झांसी में बदलाव 

बांदा: प्रशासन-न्यायपालिका में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, यह टीम जीती..

मेरठ: 7वीं की छात्रा से बोला शिक्षक, ओयो होटल चलेगी.., मिला कभी न भूलने वाला सबक

UPSSSC PET Exam 2025: यूपी में 6 और 7 सितंबर को होगी PET परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर..