

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक बांग्लादेशी महिला पति के साथ पकड़ी गई है। पुलिस ने मंडी धनौरा कस्बे से रीना बेगम नाम की बांग्लादेशी महिला को पति समेत गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि महिला दो महीने से अवैध रूप से भारत में रह रही थी। गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने महिला व पति से पूछताछ की है।

राशिद ने सऊदी अरब में किया था निकाह, नेपाल बार्डर से भारत आए
उनके पास से निकाह की रसीद भी मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले दोनों ने सऊदी अरब में निकाह किया था। इसके बाद नेपाल बॉर्डर से उसका पति राशिद अली अवैध रूप से महिला को घर ले आया। पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ विदेशी अधिनियम और शरण देने के आरोप में रिपोर्ट लिखी है।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार-सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि सऊदी अरब में काम करने वाला राशिद अली एक विदेशी महिला को लाया है। वह मंडी धनौरा के कटरा मोहल्ले में सुनहरी मस्जिद के पास रहता है। पुलिस ने बिना देरी किए राशिद अली और महिला को हिरासत में ले लिया।
बांग्लादेशी महिला ढाका के गाजीपुर की-सऊदी में करती थी नौकरी
दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। महिला के बांग्लादेशी होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी। पुलिस का कहना है कि बांग्लादेशी महिला का नाम रीना बेगम है। वह ढाका जिले के गाजीपुर की रहने वाली है। उसके पिता का नाम सुलेमान शेख है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में पोर्न स्टार रिया बर्डे गिरफ्तार, निकली बांग्लादेशी-असली नाम बन्ना शेख..
रीना बेगम भी सऊदी अरब में राशिद के साथ काम करती थी। वहीं दोनों ने निकाह किया है। राशिद की पहली पत्नी भी धनौरा में ही रहती है। उधर, बांग्लादेशी रीना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह विमान में बैठी दिख रही है। साथ ही बाय-बाय बांग्लादेश कहती सुनी जा रही है।
विमान में बैठे Video भी वायरल, चर्चा है कि वीडियो से पोल खुली
लोगों में चर्चा है कि इसी वीडियो की वजह से रीना बेगम के बांग्लादेशी होने की पोल खुली। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सरकार ने बदला मनरेगा का नाम, अब ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
मुंबई में पोर्न स्टार रिया बर्डे गिरफ्तार, निकली बांग्लादेशी-असली नाम बन्ना शेख..
