समरनीति न्यूज, लखनऊ: गर्मी ने अप्रैल में मई-जून का एहसास करा दिया। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी कहर ढा रही है। गर्म हवाओं के थपेड़ों और तीखी धूप से जनजीवन अभी से बेहाल होने लगा है। आधे से ज्यादा जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए प्रदेश के 45 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो दिन प्रदेश में पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड क्षेत्र में हीट वेव जैसे हालात होंगे।
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
कानपुर नगर, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे