Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अखिलेश यादव ने कहा- करणी नहीं, योगी सेना ने किया सपा सांसद के घर हमला-फंडिंग सरकार ने की

Rana Sanga: Akhilesh Yadav said attack on SP MP's house was conspiracy to scare PDA

समरनीति न्यूज, लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर आगरा पहुंचे। वहां सांसद से मुलाकात के साथ ही परिजनों से भी भेंट की। उन्हें पूरी तरह साथ होने का भरोसा दिलाया। अखिलेश यादव ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा सांसद सुमन के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ। यह पूरी योजना बनाकर साजिश के तहत किया गया। कहा कि हमला करने वाली करणी सेना नहीं, बल्कि योगी सेना थी। कहा कि हमले की फंडिंग यूपी सरकार ने की थी।

कहा, पीडीए को डराने के लिए ऐसा हमला कराया

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हमले कराकर प्रदेश सरकार पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को डराना चाहती है। सपा सांसद के संजय प्लेस स्थित आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोई प्रदर्शन करने नहीं आए हैं। न ही कोई ताकत दिखाने आए हैं। कहा कि अपने पार्टी नेता के घर आए हैं।

‘निषाद वीरांगना फूलन देवी के हत्यारे को संरक्षण’

सपा मुखिया ने कहा कि उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी गई है। धमकी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सरकार को खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। मगर सरकार हमारे लोगों के कहने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें: राणा सांगा विवाद: सपा सांसद ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा-घर पर हो चुका हमला

उन्होंने कहा कि निषाद समाज से आने वाली वीरांगना फूलन देवी की हत्या करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। अखिलेश ने यह भी कहा कि सपा सांसद सुमन के घर हमला सोची समझी चाल है। हमलावरों का इरादा जान लेने का था। दलितों-अल्पसंख्यकों को ऐसे हमले करके डराया जा रहा है, लेकिन पीडीए के लोग डरने वाले नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले-सांसद सुमन दलित नेता इसलिए उनके घर हमला, सांसद के घर पहुंचे शिवपाल

अखिलेश यादव बोले-सांसद सुमन दलित नेता इसलिए उनके घर हमला, सांसद के घर पहुंचे शिवपाल