समरनीतिन्यूज, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि X एकाउंट पर लिखा है कि सत्ता में आते ही 24 घंटे में ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती योजना को रद्द कर दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘अग्निवीर’ पर उनकी मौजूदा सरकार से भी यही मांग है कि पुरानी भर्ती फिर से बहाल की जाए। सपा मुखिया ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ अग्निवीर के नाम पर छल किया है।
ये भी पढ़ें : यूपी में नहीं बदलेगा मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान