Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भीषण हादसे, कार डिवाइडर से टकराई-3 लोगों की मौत, 3 घायल

Horrific accident in Banda, car collides with divider-3 dead, 3 injured
पैलानी डेरा में नाराज परिजनों को समझाकर हटाती पुलिस।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। एक हादसा तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ। वहीं एक में मैजिक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। एक अन्य घटना में किशोरी को ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।

नरैनी क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकराई

जानकारी के अनुसार नरैनी के डोमानी गांव के गुढ़ाकला के देशराज के बेटे धर्मेंद्र (18) अपने बड़े भाई भागवत (21) व छोटेलाल राजपूत (25) तथा बरुआ कालिंजर निवासी वीरेंद्र (16) के साथ कालिंजर गए थे। सभी रात में कार से लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार तेज थी।

Horrific accident in Banda, car collides with divider-3 dead, 3 injured
मृतक संजय (फाइल फोटो)

बरछा पुल के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बताते हैं कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का शीशा टूट गया और चारों लोग बाहर आ गए। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां धर्मेंद्र को

ये भी पढ़ें : बांदा में चकबंदी पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार 

डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

तिंदवारी बाईपास पर हुआ हादसा

उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के राजेंद्र कुमार की बेटी 13 वर्षीय ज्योति को सड़क पार करते समय ट्रक ने कुचल दिया। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : बांदा में प्रधान की सांप के काटने से मौत, गौशाला के निरीक्षण के समय हुई घटना

बताते हैं कि मृतका के पिता तिंदवारी बाईपास पर होटल चलाते हैं। वहां से लौटते समय किशोरी हादसे का शिकार हो गई। थाना पैलानी क्षेत्र के पैलानी डेरा के संजय निषाद (25) आज रविवार दोपहर बाइक से जा रहे थे।

पैलानी में बाइक सवार की मौत

रास्ते में गैस एजेंसी के पास तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पातल में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पैलानी-हमीरपुर मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। थोड़ी देर जाम लगा भी रहा। लेकन पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वहां से हटा दिया। परिजन इस बात को लेकर गुस्सा थे कि संजय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिर भी पुलिस ने शव बांदा भिजवा दिया। बताते हैं कि संजय 3 भाइयों में बड़े थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें : चमकेगा बांदा : कचहरी चौराहा से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण को हरी झंडी, करोड़ों की परियोजना..