समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में ओवरब्रिज पर हादसा हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ब्रिज की रेलिंग से जा टकराई। बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक की जान चली गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
जिला अस्पताल के पास था मेडिकल स्टोर
शहर के सिविल लाइन के सुरेंद्र सिंह (48) किसी काम से दोपहर को 3 बजे करीब बाइक से बाजार के लिए निकले थे। तभी ओवर ब्रिज की रेलिंग से उनकी बाइक टकरा गई। सिर में गंभीर चोट आई। फिर उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक की पत्नी उमा के अलावा परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। जिला अस्पताल के पास उनका मेडिकल स्टोर है।
ये भी पढ़ें : weather : बांदा-चित्रकूट, झांसी समेत यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..