समरनीति न्यूज, बांदा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के प्रयासों के बावजूद हादसे कम नहीं हो रहे। बांदा में बीते 24 घंटों में 3 लोगों की हादसे में जान चली गई। पुलिस ने सभी मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के विशालपुरवा प्रदीप (25) को सोमवार रात बाइक से जाते समय बोलेरो ने टक्कर मार दी।
परिवार की इकलौती संतान थे प्रदीप
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा कामता प्रसाद का कहना है कि
ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार सास की मौत-दामाद घायल
मृतक अपने परिवार की इकलौती संतान थे। उनके पिता की 4 साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह फेरी पर कपड़े बेटने का काम करते थे।
मर्का थाना क्षेत्र में हुआ दूसरा हादसा
परिवार के लोग उनकी मौत से बेहद दुखी हैं। उधर, एक अन्य हादसे में मर्का थाना क्षेत्र के गोंडा गांव अरुण यादव (30) की मौत हो गई। वह किसानी करते थे। बताते हैं कि बीती रात धान बेचने के बाद ट्रैक्टर लेकर घर लौट रह थे। तभी पतवन गांव के पास ट्रैक्टर दूसरे वाहन से टकराकर पलट गया।
बालू भरा रिक्शा पलटने से हादसा
मृतक के छोटे भाई परीक्षित का कहना है कि मृतक 5 भाइयों में तीसरे नंबर के थे। वह अपने पीछे पत्नी शोभा के अलावा दो बेटे और 3 बेटियां छोड़ गए हैं। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के हुसेनपुरखुर्द के नफीस पुत्र बाबू खां ई-रिक्शा पर बालू रेकर जा रहे थे। वह बालू भरी बोरियों पर बैठे थे। रिक्शा उनके फुफेरे भाई चला रहे थे। रिक्शा पलटने से दबकर उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल, 4-5 बच्चों को ज्यादा चोटें