Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: ABVP पदाधिकारियों ने किया जेएनयू काउंसलर का स्वागत

ABVP officials welcomed JNU counselor in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: जेएनयू (दिल्ली) के नवनिर्वाचित काउंसलर व बांदा निवासी कृष्णकांत द्विवेदी का आज यहां स्वागत किया गया।
एबीवीपी पदाधिकारियों ने उन्हें मालाएं पहनाईं। साथ ही शहर के अटल पार्क (नवाब टैंक) पर जीत के लिए बधाई देकर ध्येय यात्रा
पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर नवीन पांडेय, प्रांत सह मंत्री दिव्यांशु मिश्रा, नीतीश निगम, गोविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: यूपी: 3 सगे भाई-बहनों का एक साथ पुलिस में चयन, परिवार ही नहीं गांव भी खुश

ये भी पढ़ें: बांदा शहर में टाल में भीषण आग से हड़कंप, घंटों प्रयास के बाद दमकल ने पाया काबू-नुकसान..

ABVP में विभाग प्रमुख डॉ. विज्ञा और छात्र प्रमुख की आयुषी को कमान