

समरनीति न्यूज, बांदा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन विभाग में सेवारत पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा। एबीवीपी की आयुषी त्रिपाठी ने कहा कि इसका उद्देश्य ऐसे पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधना है, जो घरों से दूर हैं। ये जवान कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हमारी रक्षा करते हैं और अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते। इस अवसर पर मानसी धुरिया, ज्योत्सना गुप्ता, दिव्यांशु मिश्रा, सुभाष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बांदा में बड़ी घटना, 3 बच्चों को साथ बांधकर नहर में कूदी महिला-चारों के शव मिले
ये भी पढ़ें: बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच
