Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

ज्योति मल्होत्रा से जुड़े कुछ और यू-ट्यूबर शक के दायरे में..पाकिस्तान के लिए जासूसी का मामला

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

समरनीति न्यूज, डेस्क: हरियाणा की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी एजेंसियां एक एसेट के रूप में तैयार कर रही थीं।

5 दिन की पुलिस रिमांड पर है ज्योति मल्होत्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बात हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावर ने रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए कही।

some-other-youtubers-with-jyotimalhotra-also-undersuspicion-of-spying-for-pakistan

पुलिस का कहना है कि ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन भी जा चुकी है।

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

पुलिस ने उसे अब 5 दिन की रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ हो रही है।

some-other-youtubers-with-jyotimalhotra-also-undersuspicion-of-spying-for-pakistan

उसके वित्तीय विवरणों की जांच हो रही है। वहीं कुछ और यू-ट्यूबर भी ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

some-other-youtubers-with-jyotimalhotra-also-undersuspicion-of-spying-for-pakistan

सूत्रों का कहना है कि कई यू-ट्यूबर शक के दायरे में है। ऐसे में देश की एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..

पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..