Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप, बच्चों ने की फुल मौजमस्ती-समापन भी रहा भव्य

Banda Amity International School: Children enjoyed summer camp for full week

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में इंटरनेशनल एमिटी स्कूल (कालूकुआं) में समर कैंप पूरे सप्ताह आयोजन चला। इसमें बच्चों ने जमकर मौजमस्ती की। उत्साह और खुशियों से भरे इस समर कैंप में बच्चों ने फुल एंजाय तो किया ही, साथ में अपनी प्रतिभाएं भी दिखाईं। बच्चों का उत्साह और खुशी देखते बनी। समर कैंप का समापन भी भव्य ढंग से हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. दीपाली गुप्ता रहीं।

अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अन्य अतिथियों में प्रोफेसर डॉ. रवि चौरसिया, प्रोफेसर डॉ. अंकिता मिश्रा, श्रीमती शिखा चौरसिया शामिल रहीं। स्कूल की निदेशक श्रीमती प्रभा यादव और कार्यकारी निदेशक प्रवी यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।

Banda Amity International School: Children enjoyed summer camp for full week

खुशियों और रोमांच से भरा आयोजन

स्कूल स्टाॅफ ने बैच लगाकर अतिथियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि डॉ. दीपाली गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मन को पोषित करने में ऐसी रचनात्मक कार्यशालाएं बेहद जरूरी हैं। कार्यकारी निदेशक प्रवी यादव ने कहा कि नॉन-फायर कुकिंग सेशन काफी हिट रहा।

Banda Amity International School: Children enjoyed summer camp for full week

खुलकर सामने आईं बच्चों की प्रतिभाएं

आर्ट एंड क्राफ्ट सेगमेंट में, छात्रों ने टाई एंड डाई, सैंड आर्ट, स्टेंसिल और ब्लॉक प्रिंटिंग, फैब्रिक पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग का भी आयोजन हुआ। संगीत और ऑर्केस्ट्रा सत्र भी रोमांचक रहे। देशभक्ति के गीत भी चलें। अंत में कार्यकारी निदेशक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें: यूपी के स्कूलों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रार्थना सभा में डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन के बारे में बताएंगे शिक्षक

बांदा मेडिकल कालेज में कवि सम्मेलन का आयोजन